पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन | Poshan maha antargat vibhinn gatividhiyo ka kiya ja rha ayojan

पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

सीधी - जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी आर सी त्रिपाठी के निर्देशन तथा परियोजना अधिकारी डॉ शेष नारायण मिश्र के मार्गदर्शन में परियोजना सीधी 1 में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को उचित पोषण एवं संतुलित आहार के विषय में जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सेक्टर नगरपालिका 2 में पोषण मटका कार्यक्रम में समुदाय के सहयोग से खाद्य विविधता को बढ़ावा दिया गया। अधिकारियों द्वारा पोषक तत्वों की समझाइश दी गई।  इसके साथ ही सेक्टर पर्यवेक्षक प्रीति बोपचे द्वारा कुपोषित बच्चे के घर मुनगे के पौधे का रोपड़ किया गया एवं कुपोषित के माता- पिता को बच्चे को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करने हेतु समझाइश दी गई। कार्यकर्ता किरण सिंह तथा एएनएम रानी पटेल द्वारा गर्भवती तथा धात्री माताओं को पौष्टिक भोजन की जानकारी दी गई। इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन परियोजना के अन्य सेक्टर में भी किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post