राष्ट्रीय पोषण माह का कलेण्डर अनुसार समारोह पूर्वक आयोजन किया | Rashtriya poshan mah ka calendar anusar samaroh purvak ayojan kiya

राष्ट्रीय पोषण माह का कलेण्डर अनुसार समारोह पूर्वक आयोजन किया 

राष्ट्रीय पोषण माह का कलेण्डर अनुसार समारोह पूर्वक आयोजन किया

टीकमगढ़ - कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय पोषण माह एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के तहत आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक गतिविधियों के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि जिले में कलेक्टर श्री द्विवेदी के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का कलेण्डर अनुसार समारोह पूर्वक आयोजन किया जाना है। इस दौरान बताया गया कि शासन द्वारा जारी कैलेण्डर अनुसार एक सितंबर से 30 सितंबर तक निरंतर दिवसवार गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग के टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के अधिकारी, समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। कार्यशाला में श्री त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान एक सितंबर से 30 सितंबर तक गतिविधियों का आयोजन किया जाना है, जिसमें राष्ट्रीय पोषण माह के 4 सप्ताह के लिये अलग-अलग थीम निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं ए.एन.एम. द्वारा गृहभेंट/सर्वे कर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की ऊँचाई एवं वजन लेने का अभियान चलाया जाएगा। पोषण माह के चार सप्ताह चार अलग-अलग थीम पर निर्धारित किए गए है। एक से 7 सितम्बर तक पोषण वाटिका एवं पौध-रोपण थीम के तहत आँगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूलों, पंचायत भवन अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के माध्यम से पौध रोपण, किचन गार्डन तथा संबंधित कैम्पस एवं भवन परिसर में न्यूट्री गार्डन को बढ़ावा देना, गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण आहार संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता, आँगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पोषण वाटिका प्रतियागिता का आयोजन होगा। इसके अलावा केम्प लगाकर स्वच्छता एवं कोविड टीकाकरण के सबंध में दो दिवसीय संवेदीकरण/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। दूसरे सप्ताह 8 से 15 सितम्बर तक पोषण के लिए योग एवं आयुष का उपयोग थीम के तहत आयुष पद्धति का पोषण के लिये जागरूकता अभियान, गर्भवती महिलाओं, स्कूल के बच्चों एवं किशोरियों के लिए योगाभ्यास, सरकारी एवं व्यवसायिक संस्थानों में पाँच मिनट का योगा प्रोटोकाल सत्र, महिलाओं एवं बच्चों के लिए फ्री ऑनलाईन योग कोर्स, गर्भावस्था के दौरान एनीमिया के लिए आयुष-आँगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण तथा गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण की रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। राष्ट्रीय पोषण माह के तीसरे सप्ताह 16 से 23 सितम्बर तक हाई बर्डन जिलों के हितग्राहियों को न्यूट्रीशियन किट एवं आई.ई.सी. जागरूकता संबंधी सामग्री का वितरण किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News