जिले में प्रथम डोज की उपलब्धि लगभग 72 प्रतिशत
03 सितम्बर को आशा कार्यकर्त्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे किया जाये
दमोह - कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, ब्लॉक मेडीकल आफीसर एवं सभी सीडीपीओ से कहा है वर्तमान में शासन का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम कोविड-19 वैक्सीनेशन चल रहा है, अभी तक दमोह जिले में प्रथम डोज की उपलब्धि लगभग 72 प्रतिशत हो गई है। शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिये आवश्यक है कि समस्त ग्रामों में सर्वे कार्य किया जाकर टीकाकरण से शेष बचे हितग्राहियों की सूची तैयार की जाये। उन्होंने सभी संबंधितों को निर्देशित किया है कि 03 सितम्बर को आशा कार्यकर्त्ता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे किया जाये, सर्वे दल में संबंधित ग्राम के पंचायत सचिव, सुपरवाईजर के रूप में कार्य करेंगे। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
Tags
Damoh