जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित | Jile main poshan abhiyan antargat rashtriya poshan mah ke ayojan ke sambandh main bethak ayojit

जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित

झाबुआ- कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में संचालनालय महिला एंव बाल विकास विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देश अनुसार जिसमें जिले में पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस अभियान में माननीय प्रधानमंत्री जी की सुपोषित भारत (कुपोषण मुक्त भारत) की परिकल्पना को साकार करने के लिए आंगनवाडी केन्द्रो द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में सुधार एवं पोषण आहार के संचालन हेतु जन आंदोलन एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से यह अभियान चलाया जाएगा। इस वर्ष पोषण माह की थीम - ‘‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर - थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर‘‘ है।राष्ट्रीय पोषण माह में 4 सप्ताह के लिए निर्धारित 4 थीम दी गई है। जिसमें प्रथम सप्ताह में आंगनवाडी केन्द्रो, स्कूलां, पंचायत भवन एवं अन्य सार्वजनिक स्थल पर पोषण वाटिका के स्वरूप में पौध रोपण किया जाना है। द्वितीय सप्ताह में पोषण के लिये योग एवं आयुष का उपयोग (गर्भवती, बच्चे एवं किशोरी बालिकाओं हेतु योगाभ्यास)। तृतीय सप्ताह हितग्राहियों को न्यूट्रीशन किट एवं आईईसी/जागरूक्ता संबंधी सामग्री का वितरण होगा। चतुर्थ सप्ताह में एसएएम बच्चों का चिन्हांकन एवं पोष्टिक भोजन का वितरण होगा।डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. श्री अभय सिंह खराडी द्वारा बताया गया कि इस पोषण माह के दौरान आंगरवाडी कार्यकर्ता, आशा एवं एएनएम द्वारा गृह भेंट/सर्वे कर बच्चों (5 वर्ष तक के) की लंबाई/ उचाई एवं वजन लेने का अभियान चलाया जाएगा। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. श्री अभयसिंह खराडी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, मेघनगर श्री अनिल भाना, थांदला सुश्री ज्योति परस्ते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. श्री बी.एस.बघेल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. श्री राहुल गणावा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री एल.एस.डोडिया, जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे, ई-गवर्नेस मेनेजर श्री धमेन्द्र मीणा, जिले के सभी बीएमओ, जिले के सभी सीएससी एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post