राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोली-कलेक्टर | Rashtriya krishi mukti karyakram ke tahat bachcho ko khilai jaegi kramishanak

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोली-कलेक्टर

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत बच्चों को खिलाई जायेगी कृमिनाशक एल्बेंडाजोल की गोली-कलेक्टर

बड़वानी - राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक जिले में चलाया जायेगा। इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चे, किशोर एवं किशोरियों को कृमिनाशक एल्बेण्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी। जो कि बच्चों, किशोर एवं किशोरियों का कृमिनाशन कर मिट्टी जनित कृमि संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित कर स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में वृद्धि करता है।  उक्त बाते कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि पूर्व में स्कूल एवं आंगनवाड़ी खुले थे, तो बच्चों को स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाकर कृमिनाशक गोली खिलाई जाती थी, परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र बंद होने से बच्चों को उनके घर-घर जाकर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग का मैदानी अमला गोली का सेवन करवायेगा। 

साथ ही जिन जगहों पर स्कूल खुले है, वहां पर स्कूल में जाकर शिक्षक के साथ कोरोना गाईड लाईन का पालन कर बच्चों को एल्बेण्डाजोल की गोली का सेवन करवाया जाये। गोली खिलाते समय 3 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को बताया जाये कि उन्हे गोली अच्छी तरह से चबा-चबा कर ही खाना है। 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता को बताया जाये कि गोली उन्हे बच्चे को पिसकर, पानी मिलाकर खिलाना है।  बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा उम्र के अनुसार बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को गोली का सेवन कराया जायेगा। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिये गये हैं । प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि दवाई खिलाते समय कोरोना की गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाये। साथ ही दवाई उन बच्चों एवं किशोरों को नही दी जाना चाहिए जो कि बीमार है या अन्य कोई दवा खा रहे है।  प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि अगर गोली का टुकड़ा बच्चे के

Post a Comment

Previous Post Next Post