एमएसपी नहीं सभी फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले | MSP nhi sabhi faslo ka lagat ke adhar pr labhkari mulya mile

एमएसपी नहीं सभी फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले

भारतीय किसान संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

एमएसपी नहीं सभी फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले

शाजापुर (मनोज हांडे) - आज भारतीय किसान संघ जिला शाजापुर के तत्वाधान में टंकी चौराहा आलू प्याज मंडी में हजारों किसानों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम महोदय के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया !जिसमें जिले भर के हजारों किसान संघ के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश के संगठन मंत्री महेश जी चौधरी, एवं मालवा प्रांत संयोजिका गिरजा देवी ठाकुर उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बाहर से आए अतिथियों ने किसानों का मार्गदर्शन किया।

एमएसपी नहीं सभी फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य मिले

और कहां कि हम भारतीय किसान संघ के प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार द्वारा दी जाने वाली एमएसपी पर बिल्कुल विश्वास नहीं करते यह तो किसानों के साथ छलावा है !

जब तक हमें हमारी फसलों का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य नहीं मिलता तब तक इस देश का किसान सुखी और समृद्ध नहीं हो सकता!

इन सभी मुद्दों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि!

(1) जब पूरे देश में न्यूनतम समर्थन मूल्य स्वीकारा जाता हैफिर भी मंडियों में भाव उससे कम रहते हैं क्या किसानों को लागत मिलती है!

(2) किसानों को सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देना होगा एक बार घोषित मूल्य के बाद उसके बाद कृषि आदान खर्चों में होने वाली महंगाई का समायोजन करते हुए महंगाई के अनुपात में वास्तविक मूल्य चुकाना होगा!

घोषित मूल्य पर किसान की फसल का बेचना भी हो फिर चाहे मंडी में, चाहे मंडी के बाहर और, चाहे सरकारी खरीदी लेकिन घोषित मूल्य से कम पर विक्रय को अपराध माना जावे यह तब संभव होगा जब इस बाबत पुर देश में कानून बनेगा!

इन सभी मुद्दों को लेकर एवं माननीय प्रधानमंत्री से पुनः निवेदन किया जाता है की 

10 दिवस में कोई आमंत्रण या सूचना प्राप्त नहीं होती है तो भारतीय किसान संघ अगले कदम की ओर बढ़ेगा !

किसान को खेती से हटकर सड़क पर उतरने के लिए मजबूर नहीं किया जावे अन्यथा इसकी जवाब देही शासन-प्रशासन की रहेगी

ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार जिला मंत्री सवाई सिंह सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष राज बहादुर सिंह गुर्जर जिला साह मंत्री अनिल पाटीदार जिला कार्यालय मंत्री लखन सिंह राजपूत जिला कोषाध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया जिला सदस्य अरविंद जोशी नगर अध्यक्ष दिनेश पाटीदार शाजापुर तहसील अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार सुजालपुर तहसील अध्यक्ष चंद्र सिंह सिसोदिया गुलाना तहसील अध्यक्ष भागीरथ सिंह जी बड़ोदिया तहसील अध्यक्ष दिनेश कलमोदिया कालापीपल तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मीणा जिला युवा वाहिनी संयोजक रविंद्र ठाकुर उपाध्यक्ष एलम सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post