राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम अमड़ी वृत्त तामन्नारा में कार्यक्रम संपन्न | Rajasv seva abhiyan ke tahat gram umdi vrat tamannara

राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम अमड़ी वृत्त तामन्नारा में कार्यक्रम संपन्न

राजस्व सेवा अभियान के तहत ग्राम अमड़ी वृत्त तामन्नारा में कार्यक्रम संपन्न

उमरिया- नायब तहसीलदार वृत्त तामान्नारा ने बताया कि . राजस्व सेवा अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार वृत्त तामन्नारा आशीष चतुर्वेदी द्वारा तहसील बांधवगढ़ अंतर्गत आदिवासी बाहुल्य ग्राम अमड़ी में राजस्व कैंप का आयोजन किया गया। ग्राम में राजस्व कैम्प की पूर्व सूचना करा कर अमड़ी, अग्नहुड़ी, खैरा, दुलहरी एवम आस पास के अन्य ग्रामों से उपस्थित ग्रामवासियों के राजस्व आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में नामांतरण के 35, बंटवारा के 15, सीमांकन के 7, तरमीम के 2, आरबीसी के 1, अतिक्रमण के 11 कुल 71 प्रकरणों का मौके पर निराकरण कर आदेश पारित किये नामान्तरण तथा बंटवारा के प्रकरणों में सभी पक्षों को सुनवाई का अवसर देते हुये गुण दोष के आधार पर सुसंगत प्रावधानों के तहत निराकरण किया गया तथा मौके पर ही हल्का पटवारी से आदेश अमल करवाकर 35 कृषकों को संशोधित रिकार्ड की निःशुल्क प्रति तथा भू अधिकार एवम ऋण पुस्तिका तैयार कर प्रदाय की गई। सीमांकन एवं तरमीम में राजस्व निरीक्षक प्रतिवेदन एवम आवेदक सहमती के आधार पर निराकरण किया गया। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के मामलों पर धारा 248-1 के तहत बेदखली आदेश पारित किया गया एवं 10500 दस हजार पाँच सौ रुपये का अर्थदंड अधिरोपित कर वसूल किया गया। राजस्व शिविर में उपस्थित कृषकों से कोरोना टीका लगने की तस्दीक की गई जिसमें से 14 लोग बिना टीकाकरण के पाये गये जिन्हें तत्काल उपस्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अमड़ी को बुलवाकर अपनी उपस्थिति में वेक्सीनेट करवाया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News