केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह आज बीएसएफ के विमान से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पहुँचे
जबलपुर - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा,केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल तथा गणमान्य नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों ने गृह मंत्री श्री शाह का अगवानी कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान जिले प्रभारी व लोक निर्माण व कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहू लाल सिंह, खजुराहो सांसद श्री बीडी शर्मा,सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री सुशील इंदु तिवारी,श्री हरेन्द्र जीत सिह बब्बू, श्री मती प्रतिभा सिंह, श्रीमती मनोरम पटेल,श्री रानू तिवारी, सहित कमिश्नर श्री बी.चन्द्रशेखर, आई जी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा,डायरेक्टर जनसंपर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह,अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments