पोता दादी को लेकर आया, दादी मन्नाबाई ने पोते कपिल को टीका लगवाया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सोमवार को रतलाम शहर के अलकापुरी कम्युनिटी हॉल वैक्सीनेशन सेंटर पर अजीब संयोग उपस्थित हुआ। एसडीएम रतलाम शहर श्री अभिषेक गेहलोत वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन करने के लिए पहुंचे तो यहां एक बुजुर्ग महिला वैक्सीनेशन का दूसरा डोस लगवा रही थी। महिला से चर्चा पता लगा कि वह अपने पोते के साथ यहां आई है।
श्री गेहलोत ने महिला से जानकारी ली कि पोते ने टीका लगाया है कि नहीं। बुजुर्ग महिला मन्नाबाई ने कहा कि वह टीका लगवाने से डर रहा है, उसने अभी पहला डोज भी नहीं लगवाया है। इस पर श्री गेहलोत ने पोते कपिल को बुलवाया और उसे वैक्सीनेशन के महत्व से अवगत करवाया। वहां उपस्थित लोगों ने युवक का हौंसला बढ़ाया तब युवक वैक्सीनेशन के लिए तैयार हुआ। वैक्सीनेशन सेंटर पर दादी को टीका लगवाने के लिए लेकर आया युवक वैक्सीनेशन का पहला खुद लगवाता नज़र आया। श्री गेहलोत ने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि उनके परिवार में अथवा आस-पड़ोस कोई व्यक्ति शेष रहा हो तो उसे प्रेरित करें उत्साहित करें और वैक्सीनेशन करवाएं।