अप्रेन्टिसशिप मेला 4 अक्टूबर को
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रतलाम में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन आगामी 4 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में डी.पी. वायर प्रोडक्ट, कटारिया प्लास्टिक प्रा.लि., कटारिया वायर प्रा.लि., रतलाम वायर प्रा.लि., कटारिया इंडस्ट्रीज प्रा.लि., अंकलेसरिया आटो मोबाइल्स, पटेल मोटर्स (इंदौर) प्रा.लि. तथा इप्का लेबोरेटरीज रतलाम की कम्पनियां शामिल रहेंगी। मेले में आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आवेदक की आयु कम्पनी की शर्त अनुसार रहेगी। स्टाइपेण्ड 8 से 10 हजार रुपए तक रह सकता है। श्री अहिरवार ने कहा कि मेले में भाग लेने वाले आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा सहित 4 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं। अप्रेन्टिसशिप भर्ती हेतु अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कम्पनियों की शर्तों अनुसार की जाएगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
0 Comments