पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण राष्ट्रीय महाभियान कार्यक्रम संपन्न | Poshan vatika evam vriksharopan rashtriya maha abhiyan karyakram

पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण राष्ट्रीय महाभियान कार्यक्रम संपन्न

पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण राष्ट्रीय महाभियान कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिन पर कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन द्वारा पोषण वाटिका एवं वृक्षारोपण राष्ट्रीय महाभियान कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 17 सिंतबर 2021 को किया गया। आयोजन का शुभारंभ सरस्वती षिषु मंदिर माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, उज्जैन में षिक्षारत् कन्याओं द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया। पोषक वाटिका फल,सब्जी एवं पोषण शब्द की महत्ता पर कृषि विज्ञान केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ. डी.एस.तोमर ने प्रकाष डाला तत्पष्चात् जामुन, सहजन, नींबू फलों के पौधों को स्कूल प्रांगण में पोषण जागरूकता बढ़ाने के उद्देष्य से रोपित किया गया । कार्यक्रम में शाला के प्रधानाध्यपक श्री रामकृष्ण उपाध्याय, समस्त स्टाफ षिक्षारत (90) बालिकाएं एवं बालक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अगले चरण के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन में श्री आर.पी. नायक उपसंचालक कृषि की अध्यक्षता एवं श्री सुभाष श्रीवास्तव, सहायक संचालक उद्यानिकी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र की गृह वैज्ञानिक डॉ. रेखा तिवारी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देष्यों पर प्रकाष डाला गया। साथ ही उन्होंने पोषण वाटिका के महत्व एवं क्रियान्वयन पर विषेष चर्चा की । तत्पष्चात् केन्द्र की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डॉ. मौनी सिंह ने वर्तमान कोरोना कल में पोषण की महत्ता पर विषेष चर्चा की । साथ ही लघु तृण धान्य (माईनर मिलेट्स) में उपलब्ध पोषक तत्वों के विषय में बताया जिसके अंतर्गत राजगीय व किनोवा पर विस्तृत चर्चा की । विषेष सत्र उपरांत अंतराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के उपलक्ष्य में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर एवं महानिदेषक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा के द्वारा शुभारंभ किया गया एवं सभी को पोषण वाटिका एवं लघु तृण धान्य की विषेषताओं पर प्रकाष डाला गया। केन्द्र की वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी श्रीमती गजाला खान द्वारा कार्यक्रम के सत्र का ऑनलाईन प्रसारण में विषेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बालिकाओं एवं किसान भाईयों द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र प्रेक्षेत्र पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक, इफ्का श्री प्रकाष पाटीदार द्वारा 100 सब्जी बीज किट एवं 1000 फलदार वृक्षों के पौध वितरण का योगदान दिया गया। केन्द्र में आयोजित राष्ट्रीय महाभियान अंतर्गत 130 बालिकाएं 200 किसान भाई एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में केन्द्र के डॉ. डी.एस. तोमर, डॉ. एस.के. कौषिक, डॉ. रेखा तिवारी, श्री डी.के. सूर्यवंषी, डॉ. मौनी सिंह, श्रीमती गजाला खान, श्री राजेन्द्र गवली, श्री अजय गुप्ता, श्रीमती सपना सिंह एवं समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News