आमजनों में जागरूकता फैलाने के लिए हुआ विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन
शाजापुर - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार श्री सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के मार्गदर्शन में आज को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक सहायता एवं सलाह के प्रावधानों से लोगों को रूबरों कराने के लिए विधिक साक्षरता/जागरूकता रैली को श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष जागरूकता अभियान में आमजनों के लिए 08 मोबाईल वैन के माध्यम से पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेन्टियर्स एन.जी.ओ जनसाहस सदस्यगण के द्वारा जिला न्यायालय शाजापुर से स्थानीय क्षेत्रों तथा वार्ड में कोविड-19 की गाईड लाईन सोशल डिस्टेरिंग प्रोटोकाल का पालन करते हुए जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली जिला न्यायालय शाजापुर से पैरालीगल वालेन्टियर्स एवं विद्यालय के छात्र / छात्राओं के द्वारा बस स्टेण्ड से लगाकर आजाद चौक, सोमवारिया बाजार से होकर तोरण गॉर्डन के सामने टंकी चौराहा वन स्टाप सेन्टर, शाजापुर पर इसका समापन किया गया। साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए पैनल अधिवक्ता, पीएव्लही, जन साहस संस्था एवं यातायात पुलिस, पैरालीगल वालेन्यिर्स ने सहयोग किया। रैली के द्वारा जागरूकता अभियान के समापन उपरांत विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन लीगल एड क्लीनिक्स वन स्टाप सेंटर में किया गया। शिविर में जिला प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज ने अपने उद्बोधन में उपस्थित आमजनों को विधिक सहायता सलाह एवं प्रक्रिया से अवगत कराया। साथ ही कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य हर व्यक्ति को कानूनी जानकारी प्रदान करना है। वहीं गरीब एवं पात्र व्यक्ति को निःशुल्क न्याय प्रदान करना है। गरीब व्यक्तियों के लिए जो योजना बनी है उसका उसे पूरा लाभ मिले जानकारी के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें इसलिए समय समय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारी श्री मनोहर सिंह मालवीय, श्री योगेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री शुभम राजावत, श्री जैहेद खान, पैनल अधिवक्ता, वनस्टाप सेन्टर, चाईल्ड लाईन, पैरालीगल वालेंटियर जन साहस संस्था से कर्मचारीगण आदि शामिल रहे।