पोला अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओ ने नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई
बडवाह (विशाल कुमरावत) - नावघाट खेड़ी पर सोमवार को पोला अमावस्या के पावन पर्व पर हजारों श्रद्घालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर श्रद्घालुओं ने अलसुबह से स्नान करना शुरू कर दिया था। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।
स्नान के बाद पूजा-अर्चना और दान किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी जगदीश गोयल द्वारा तट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। दिनभर यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहा। इस अमावस्या को ग्रामीण क्षेत्र बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। ग्रामीणों ने अपने-अपने पशुओं को सजा-धजा कर उनकी पूजा की। इस दिन घरों में विशेष पकवान बनाए जाते हैं।
0 Comments