प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान | PM shri modi ji ka sankalp hai atmanirbhar bharat ka nirman

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण - मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

भोपाल - मुख्यमंत्री श्री  शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एयर इंडिया की इंदौर-दुबई इंटरनेशनल फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर कहा की प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का संकल्प है आत्मनिर्भर भारत का निर्माण। मप्र ने संकल्प किया आत्मनिर्भर भारत के लिए  आत्मनिर्भर भारत आज इस दिशा में एक बड़ा कदम उठा है आज इस दिशा में एक बड़ा कदम उठा है। मिलियन प्लस सिटीज में इंदौर सबसे पहला ऐसा शहर है जिसने वैक्सीन के पहले डोज को 100 प्रतिशत पात्र भाई—बहनों को लगा दिया है। प्रधानमंत्री जी ने उड़ान योजना से देश की प्रगति को एक नई उड़ान दी है। छोटे और टूरिज्म की दिशा में महत्वपूर्ण शहरों में एयर कनेक्टिविटी देने प्रयास जारी है। आदरणीय सिंधिया जी आपको धन्यवाद आपने इंदौर को फिर से दुबई से जोड़ दिया है। इंदौर अनंत संभावनाओं वाला शहर है। इंदौर के एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाए, नए एयरपोर्ट का निर्माण या विस्तार, दोनों पर गंभीरता से चर्चा कर रहे है। मालवा, निमाड़ के लिए ये जरूरी है।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि टूरिज्म की हमारे यहां अपार संभावनाएं हैं, खजुराहो, भीमबेटका, सांची, नेशनल पार्क, ओमकारेश्वर एक नहीं अनेक, धार्मिक आस्था और संभावनाओं के शहर भी निवेश की संभाावनाओं वाले शहर भी, इसके साथ ही पुरातत्तव महत्व के शहर भी हैं। ग्वालियर और इंदौर दोनों अत्यंत प्राचीन और संभावनाओं से भरे शहर हैं। ग्वालियर में इंवेस्टमेंट के लिए हमने विशेष प्रयत्न किए हैं। राज्य शासन की ओर से जो आवश्यक सेवाएं, हवाई सेवाओं के विस्तार के लिए प्रदान की जाएंगी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य शासन की ओर से हवाई सेवाओं और हवाई अड्डों के विस्तार के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। हम मिलकर मध्यप्रदेश के विकास को नई ऊंचाई प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार हर तरह की सुविधाएं देने प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments