प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की कार्यशाला आयोजित | PM gramin sadak yojna ki karyashala ayojit

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की कार्यशाला आयोजित 

कैण्ट विधायक श्री रोहाणी रहे मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की कार्यशाला आयोजित

जबलपुर - प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत आजादी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कार्यशाला का आयोजन आज मंगलवार को किया गया। कार्यशाला का आयोजन कैण्ट विधायक श्री रोहाणी  के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान बी. एस. चंदेल मुख्य महाप्रबंधक, आर. के. सिंह महाप्रबंधक पी. आई. यू. सहित समस्त सहायक प्रबंधक और उपयंत्री एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। महाप्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रथम चरण से लेकर तृतीय चरण के बारे में विस्तार से प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के अंतर्गत जायकोथर्म, सेलफिल कॉंक्रीट, रोलर कॉम्पैक्टेड कॉंक्रीट, स्वाईल स्टेबिलाईजेशन एवं पेनल्ड कॉंक्रीट इत्यादि के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि श्री रोहाणी द्वारा कार्यालयीन परिसर में पौधारोपण किया गया। श्री रोहाणी द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा प्रारंभ की गई थी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र एवं ग्रामीणों में अपार हर्ष है। श्री रोहाणी ने जिले में चल रही प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़कों एवं निर्माणाधीन सड़कों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के संबंध में हर्ष व्यक्त करते हुये शुभ कामनायें दीं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News