प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस | PM ke janmdin pr yuva congress ne manaya berojgar divas

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

युवाओ ने पकोडे तले, काटा बेराजगारी का केक

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - राष्ट्रीय एवं युवा प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर षुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर युवा कांग्रेस ने अनुठा प्रदर्षन कर नारैबाजी करते हुए राष्ट्रीय बेराजगार दिवस मनाया। इस दौरान युवाओ ने पकोडे तलकर आमजनो एवं कार्यकर्ताओ को भेट किए। वहि मोदीजी के जन्मदिवस पर बेरोजगारी का केक काटकर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाया। इस अवसर पर बडी संख्या मे युवा कांगे्रसी कार्यकर्ता एवं बेरोजगार युवक उपस्थित थे। 

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

*रोजगार देने का वादा हवा-हवाई*

प्रदेष युवक कांग्रेस अध्यक्ष डा. विक्रांत भुरिया, एवं जिला प्रभारी पुनीत पारियां के निर्देषानुसार अलीराजपुर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई एवं युवा नेता पुष्पराज पटेल के नेतृत्व में सेकडो युवा कार्यकर्ता स्थानिय सिनेमा चोराहे पर जमा हुए। युवाओ ने चोराहे पर स्टाल लगाकर पकोडे तलकर आमजनो को वितरित किए। वहि चौराहे पर बेरोजगारी का केक रखकर काटा गया। इस दौरान युवाओ ने कंेद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नितियों एवं बढती हुई बेरोजगारी को लेकर जमकर नारैबाजी की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई ने कहा कि आज देष मे रोजगार वेलंटिनेटर पर होकर कोमा मे है, लाखो-करोडो युवक रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे है, बेरोजगारी देष मे चरम पर पहुंच गई है। बावजुद इसके केंद्र की मोदी सरकार आंखे मूंदकर बैठी है, बेरोजगार युवको के लिए सरकार के पास रोजगार देने की कोई योजना नही है। सरकार ओर उसके मुखिया बड़े-बडे जुमले देने में मषहुर है, प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनावी घोषणा-पत्र में देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरिया देने का वादा किया था। लेकिन यह वादा हवा-हवाई होकर देश मे करोड़ो युवा बेरोजगार हो चुके हैं, कई युवाओं को अपना जीवन अंधकारमय हो गया हे। युवा नेता पुष्पराज पटेल ने कहा कि केंद्र की सरकार ने अधिकतर सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर दिया है, जिससे युवाओं के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। सरकार के इस फेसले से युवा वर्गो मे व्यापक विरोध है, वह अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। लकिन युवा कांग्रेस पार्टी युवाओ के सम्मान के लिए पिछे नही हटंेगी ओर युवाआंे को साथ लेकर देषभर मंे हुंकार भरेंगी। प्रदेष कांग्रेस सचिव जहिर मुगल एवं पुर्व प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने कहा कि देष का युवा राष्ट्र निर्माता हे, मोदी सरकार के राज मे में युवा दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हे, जिस दिन युवा जाग गया तो देष की तस्वीर ओर तकदिर बदल जाएंगी। 

*ये रहे मोजुद*

इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजहर चंदेरी, युवा नेता चितल पंवार, सुरेंद्र चोहान धनसिंह चोहान, कमल बघेल, राहुल भयड़िया, पिंटू सेन, सलमान मकरानी, मेहरसिंह, जाहिद खान, भीमा चैहान, टाटीमा, जगलिया भाई, सुरेश हावला, राकेश, सचिन चोकिया, मोहन चैकिया, विष्णु चैकिया, दीपक सौरभ, अर्पित, विनेश चैहान, नितिन भिड,े जुवान डुडवे, संजु भिंडे, नीरला चैहान आदि उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News