प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वा जन्मदिवस मनाया | PM narendra modi ka 71 va jandivas manaya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वा जन्मदिवस मनाया

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का 71वा जन्मदिवस मनाया

शाजापुर (मनोज हांडे) - माननीय सम्मानिय हमारे प्रधानमंत्री जी के 71वे जन्मदिन के अवसर पर शाउमावि देवलाबिहार मेआज 17.09.2021को पौधे लगाये गये। इस अवसर पर एकीकृत शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता बलराम सिंह डोडिया, राधेश्याम सौराष्टी, होकमसिह कुशवाह आदि उपस्थित थे वृक्षारोपण के पश्चात संस्था प्राचार्य रमेश कुमार गांगौलिया एवं अतिथियों ने प्रधानमन्त्री जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे छात्र छात्राओं को कैले वितरित किये गये। कैले वितरण के कार्यक्रम मे स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक एस.एन.नायक सा.,रामसिंह सौराष्टी जी,राजेंद्र पाटीदार सर,मुकेश सक्सेना जी आदि ने वितरण किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का 71वा जन्मदिवस मनाया

Post a Comment

Previous Post Next Post