पत्नि की पिटाई करने एवं वीडियो वॉयरल करने वाला पुलिस की गिरफ्त मे
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मिडिया को बताया कि थाना सोण्डवा क्षै्त्रान्तर्गत ग्राम उमराली निवासी आरोपी रिकला द्वारा अपनी पत्नि व उसके एक साथी के साथ मारपीट कर वीडियो बनाकर वॉयरल करने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुये सक्रियता दिखाते हुवे पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा आरोपियों पर त्वरित कार्यवाही कर धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिटटू सहगल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रद्धा सोनकर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये एवं सक्रियता के साथ घटना में शामिल समस्त आरोपीगण सायदि पति बलसिया उम्र 42. रिकला पिता पलासिया उम्र 21 वर्ष, गोलू पिता झींगला उम्र 21 साल निवासी उमराली, राकेश पिता नांगलिया उम्र 22 साल निवासी उमराली, बलसिया पिता धूलसिंह 42 वर्ष को पुलिस द्वारा सख्त एवं कडी कार्यवाही करते हुये धारा 307, 294, 506, 323, 354, 355, 34 भादवि एवं 67 आईटी एक्ट तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर घटना में शामिल रहे सभी आरोपीगणों को गिरफतार किया जाकर जेल भेजा गया है। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर वॉयरल करने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस टीम द्वारा चिन्हित किया जाकर उसके विरूद्ध भी उपरोक्त धाराओं में सख्त कार्यवाही की गई है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जायेगा | ऐसे किसी भी आरोपी के विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। घटना में आरोपियों की त्वरित पतारसी एवं गिरफतारी कर जेल भेजने की सक्रियता एवं सजगता के लिये सोण्डवा पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शेरसिंह, उनि राजेश भदौरिया, उनि कोमलसिंह, सउनि महेन्द्र, प्रआर सुदीप, प्रआर विक्रम, आर सायराम एवं आर अरविन्द को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।