प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के 71 जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण के कार्यक्रम
शाजापुर (मनोज हांडे) - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 71 वे जन्मदिवस के अवसर पर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विकासखण्डों, ग्रामों, ग्राम पंचायतों की शासकीय चिन्हांकित भूमि पर 71 पौधे, समुदाय एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग से लगाया जाना है। किये जाने वाले सघन वृक्षारोपण कार्य की जिला स्तर की मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर/जिला समन्वयक की अध्यक्ष में क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति का गठन किया है।
निगरानी समिति में कलेक्टर अध्यक्ष रहेंगे। समिति में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सदस्य सचिव तथा वन मण्डल वनमण्डाधिकारी (डीएफओ), उप संचालक उद्यानिकी, मरेगा जिला पंचायत परियोजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा नामांकित सदस्य जनप्रतिनिध श्री विजय सिंह बेस एवं श्री प्रदीप चन्द्रवंशी को सदस्य बनाया है।
जिला स्तरीय स्तरीय समिति के कर्तव्य
यह समिति जनपद स्तरीय समिति द्वारा यथोचित कलस्टरों का चिन्हांकन करेगी। प्रचार-प्रसार के अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चत करेगी। फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी आदि के माध्यम से यथोचित अभिलेखिकरण करने, समस्त कार्यक्रम की समीक्षा, निगरानी एवं राज्य स्तर को रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा समिति के अध्यक्ष/कलेक्टर द्वारा समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का समय-समय पर सौंपे गये कार्यों का संपादन करेगी।