पान उत्पादको की बनेंगी 'पान उत्पादन समिति'
छतरपुर - कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह जिले के पान उत्पादकों को उत्पादन का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए नव करणीय पहल शुरू की है। पान उत्पादकों की उत्पादन समिति बनान, पान को निर्यात कराने के संबंध में आवश्यक प्रबंध कराने और जो पान उत्पादक अभी निर्यात कर रहे है उनसे संपर्क करते हुये निर्यात के तौर तरीके, मात्रा, क्वालिटी और इसके लिए जरूरी व्यवस्था क्या होगी को समझने तथा इस संबंध में कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में एसडीएम नौगांव और उप संचालक उद्यान को निर्देश भी दिए गए।
Tags
Chhatarpur