कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस. देवके ने जानकारी
बुरहानपुर - किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिले में लगभग 43,700 हेक्टर क्षेत्र में कपास फसल की खेती होती है, वर्तमान में तापमान लगभग 25-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है तथा तेज धूप खिली है, ऐसी स्थिति में कपास फसल खड़ी अवस्था में अचानक मुरझाने लगती है। मुरझाने के पश्चात सूख जाती है। मुरझाने एवं सूखने का कारण अधिक जलभराव या लगातार तीन से चार वर्षो से एक ही फसल का बोना जिसके कारण पैराविल्ट हैं। जिससे पौधें शुरू की अवस्था में मुरझाना तथा दो से तीन दिन बाद सूखने लगता है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण के लिए दो किलो ग्राम यूरिया, एक किलोग्राम पोटाश एवं 200 ग्राम कार्बनाडिजम एवं मैन्कोजेब का 100 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति पौधे कम से कम 1 लीटर जड़ो के चारों ओर डाले एवं जल भराव की स्थिति में जल निकासी अवश्य करें।