ऑनलाइन सेवाओं पर कार्यशाला आयोजित
सागर - राजस्व विभाग में मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता 1959 में किए गए संशोधनों तथा जारी नवीनतम नियम निर्देश तथा उनके अनुरूप विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाईन सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु तहसील स्तर कार्यशाला का आयोजन शासकीय महाविद्याल में किया गया। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, अधिवक्तागणों, प्रबुद्धजन एवं पत्रकारों को आमंत्रित कर विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में शासकीय नियम, अधिनियम, परिपत्रों एवं निर्देशों के किए गए संशोधनों, सरलीकरण एवं सुविधाओं के विषय में तहसीलदार कुलदीप पाराशर ने विस्तारपूर्वक समझाया। । राजस्व न्यायलय में आनलाइन आवेदनों डायवर्सन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी दी गई ।और कार्यशाला उपरांत फीडबैक लिया गया। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष संजय दुबे,पूर्व अध्यक्ष लघु वनोपज संघ महेश कोरी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष जमील कुरैशी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत यादव, कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक मजीद खान ने अपने सुझाव रखे। कार्यशला में अधिवक्ता विवेक भागवत, राजाराम कोरी एवं पत्रकार विवेक साहू सहित अधिवक्ता गण एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित हुए।