डेंगूॅ पर प्रहर कार्यक्रम के तहत् लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली रैली | Dengu pr prahar karyakram ke tahat logoko jagruk karne hetu

डेंगूॅ पर प्रहर कार्यक्रम के तहत् लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली रैली

डेंगूॅ पर प्रहर कार्यक्रम के तहत् लोगों को जागरूक करने हेतु निकाली रैली

दतिया -  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की पहल  से प्रदेश में डेंगू पर पहर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके तहत् जिले में जन सामान्य को डेंगू के प्रति जागरूक करने एवं सावधानियां वरतने हेतु जागरूकला रैली एवं प्रचार साहित्य का वितरण किया गया। जिले में फायलेरिया रोग की रोकथाम हेतु की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लेने डिडोरी जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. बृजेश कुमार पटेल, सिंगरौली जिला मलेरिया अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह और उमरिया जिला मलेरिया अधिकारी श्री रवि साहू ने जिला मलेरिया अधिकारी दतिया से जानकारी ली। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ. हेमन्त गौतम ने बताया कि डेंगू पर पहर कार्यक्रम के तहत् गांव की नालियों में मच्छर के लार्वा को नष्ट किए जाने हेतु कीटनाशक टेमाफोस का छिड़काव किया गया। मलेरिया कार्यालय के दल द्वारा ग्राम सेंथरी में घर-घर जाकर लार्वा का सर्वे कर उसके विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई। गौरतबल है कि ग्राम सेंथरी का एक व्यक्ति जो फरूखाबाद से आया था डेंगूॅ पाॅजीटिव होने पर ग्वालियर में ईलाज किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments