नवरात्रि मेले की सभी चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें | Navratri mele ki sabhi chak choband vyavastha sunishchit kare

नवरात्रि मेले की सभी चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें

नवरात्रि मेले की सभी चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करें

सतना - जिले के मैहर में मां शारदा देवी का आगामी क्वांर नवरात्रि मेला 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं अध्यक्ष मंदिर प्रबंधन समिति अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में मेला प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को मैहर के सर्किट हाउस में संपन्न हुई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एसडीएम मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा, एसडीओपी हिमाली सोनी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और प्रबंध समिति के अशासकीय सदस्य मौजूद रहे। मेला प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर अजय कटेसरिया ने मेले के आयोजन और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी व्यवस्थायें पूर्व से ही चाक-चौबंद कर लेने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सभी आवश्यक प्रबंध, साफ-सफाई, पेयजल आदि की सभी व्यवस्थाओं सहित कोरोना के प्रोटोकाल का पालन भी सुनिश्चित किया जाये।

Post a Comment

Previous Post Next Post