वृत्त तामन्नारा में बटांकन पखवाड़ा सम्पन्न, किये गये 389 नक्शा बटांकन | Vrat tamannara main batankan pakhwada sampann

वृत्त तामन्नारा में बटांकन पखवाड़ा सम्पन्न, किये गये 389 नक्शा बटांकन

वृत्त तामन्नारा में बटांकन पखवाड़ा सम्पन्न, किये गये 389 नक्शा बटांकन

उमरिया - राजस्व सेवा अभियान अंतर्गत वृत्त तामन्नारा तहसील बांधवगढ़ में फौती नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण एवम राहत के आवेदनों का सर्किल के अलग अलग ग्रामों में कैम्प लगाकर शत प्रतिशत निराकरण करने के उपरांत 1 से 15 सितम्बर खरीफ गिरदावरी तथा नक्शा बटांकन में फोकस किया गया। एक पखवाड़े में 100 प्रतिशत गिरदावरी पूर्ण कराई गई तथा गिरदावरी गश्त के दौरान मेड़ मिलान करते हुए स्थल आकृति अनुसार पटवारियों को खसरा अनुरूप बटांकन संशोधन पंजी में दर्ज करने निर्देशित किया गया था। वृत्त तामन्नारा में अमड़ी, पठारी कला, बाजकुंड, बिरहुलिया, तामन्नारा, अमहा, कोहका, माली ग्रामों के 389 नक्शा बटांकन प्रस्ताव प्राप्त हुये। नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी द्वारा स्वयं खेतों में पहुँच कर नक्शा बटांकन की जाँच रेण्डम रूप से की गई तथा मौके पर ही 389 नक्शा संशोधन प्रविष्टि प्रमाणित की गई।

Post a Comment

0 Comments