नाले के कटाव से मटन मार्केट का रास्ता हुआ क्षतिग्रस्त
दमुआ (रफीक आलम) - सभी क्षेत्र के लोगों का मटन मार्केट में आवागमन रहता है। किंतु आवागमन की सुविधा ना होने के कारण कई बार लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं। शासन प्रशासन से भी कई बार मटन मार्केट में आवागमन के लिए सीसी रोड निर्माण की मांग दुकानदारों सहित लोगों ने की है। इस मांग का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबांके की पहल पर सर्व सुविधा युक्त मटन मार्केट का डीपीआर बनाया गया। जिसमें पक्की दुकान आने जाने के पक्के रास्ते प्रकाश व्यवस्था वेस्ट कचरे का स्वच्छता अभियान के तहत निपटारा करने की व्यवस्था का प्रावधान बनाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके ने सर्व सुविधा युक्त मटन मार्केट का निर्माण का भूमि पूजन 2 वर्ष से अधिक समय पहले किया था। किंतु मटन मार्केट का निर्माण ओछी राजनीति के चलते नहीं हो सका जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में चिकन दुकान के संचालक मुनव्वर राइन ने शासन प्रशासन मांग की है कि नाले का कटाव से रास्ते में बने बड़े-बड़े गड्ढे को पूर्वा कर नाले में रिटेनिंग वॉल सहित एक सौ मीटर सीसी रोड का निर्माण शीघ्र कराया जावे ताकि आम जनता को आने-जाने की सुविधा हो सके।
0 Comments