काकर समाज के शिक्षको को अलग अलग शहरों में सम्मानित होने पर धार काकर मुस्लिम समाज ने दी बधाई
धार - आज काकर मुस्लिम समाज प्रदेश ही नही पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान स्थापित कर रहा है। चाहे डॉक्टर हो वकील इंजीनयर पुलिस हर वीभाग में अपनी पहचान बना रहा है। ऐसी अपनी मेहनत व शिक्षा विभाग में अपनी सेवा खिदमत प्रधान करने वाले हमारे काकर समाज से ताल्लुक रखने वाले जळगाव शहर राष्ट्रवादी कांग्रेस शिक्षक महानगर आघाडी की जानिब से मौलाना अब्दुर रज्जाक अँग्लो उर्दू हाई स्कूल के उप मुख्याध्यापक और काकर समाज महाराष्ट्र के जिम्मेदार फारूक अमिर काकर सर को उनकी तालीमी खिदमत के लिए आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वश्रीरामपूर महाराष्ट्र काकर समाज के जिम्मेदार व अलमिजान स्कूल के उप मुख्याध्यापक इकबाल ईस्माईल काकर सर को तालीमी व सामाजिक कार्यों के लिये श्रीरामपूर शिवसेना पक्ष की ओर से आदर्श शिक्षक से सम्मानित किया गया. जलगांव के पटनी हाय स्कूल के हेड मास्टर मुश्ताक करीमी सर को भाऊ साहेब गुलाबराव पाटील माध्यमिक विद्यालय व इंग्लिश मीडियम स्कूल पालधी की तरफ से आदर्श शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सभी काकर समाज के भाई लोगो को काकर समाज मध्यप्रदेश व धार काकर समाज द्वारा मुबारक बाद दी गई व आगे भी काकर समाज के नोजवान शिक्षा पर ध्यान देकर अपना व समाज का नाम रोशन करे। समाज के सभी लोगो को सम्मानित होने पर ।धार शहर काकर समाज के सदर आल इंडिया हज वेल फेर सोसायटी धार जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार आजम राही, देपालपुर से शोकत शेख रूहल अमीन एडवोकेट, अकरम शेख एडवोकेट वसीम शेख, फरीद शेख आदि समाज जनो ने मुबारकबाद दी।