अब सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगायेगा शहर का जागृति पार्क | Ab sor urja ki roshni se jagmagaega shahar ka jagrati park

अब सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगायेगा शहर का जागृति पार्क

अब सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगायेगा शहर का जागृति पार्क

कटनी - सांसद ने सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट, पार्क में लगाने सांसद निधि से दी स्वीकृति शहर का ऑक्सीजन टैंक कहे जाने वाले माधव नगर के जागृति पार्क 60 एकड़ का एरिया बहुत जल्द सौर ऊर्जा की रोशनी से जगमगायेगा। खजुराहो कटनी सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पार्क में सौर आधारित स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए सांसद निधि से स्वीकृति दी है और इसके लिए उन्होंने पत्राचार किया है। सांसद श्री शर्मा ने नोडल जिला पन्ना के  ख्यिकी विभाग को पत्र लिखकर कटनी के लिए 50 नग सौर आधारित स्ट्रीट लाइट स्वीकृत करते हुए उन्हें कटनी जिले को आवंटित करने को कहा है। जिले के लिए स्वीकृत 50 स्ट्रीट लाइट में से 35 नग स्ट्रीट लाइट जागृति पार्क में लगाई जाएंगी ताकि सौर ऊर्जा के माध्यम से पूरे पार्क में रोशनी हो सके।  सांसद ग्राम बंडा में भी लगेगी 15 नग लाइट सांसद श्री शर्मा ने जहां 35 स्ट्रीट लाइट जागृति पार्क में लगाने के लिए स्वीकृति दी है तो वही शेष 15 नग लाइट सांसद ग्राम बंडा में लगाई जाएंगी। उन्होंने पत्र के माध्यम से दोनों स्थानों के लिए स्ट्रीट लाइट स्वीकृत करने के साथ ही तत्काल आदेश जारी करने की बात भी पत्र के माध्यम से कही है। सांसद ने अपनी निधि कटनी के साथ ही छतरपुर के लिए भी 50 सौर ऊर्जा आधारित स्ट्रीट लाइट की स्वीकृति प्रदान की है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News