मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शत प्रतिशत टीकाकरण पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया | Mukhyamantri shri chouhan ne shat pratishat tikakaran pr ayojit karyakram ka shubharambh kiya

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शत प्रतिशत टीकाकरण पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शत प्रतिशत टीकाकरण पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर बुधनी विकासखंड शत प्रतिशत टीकाकरण पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया

सीहोर - मुख्यमंत्री   श्री चौहान ने बुधनी विकासखंड शत प्रतिशत टीकाकरण पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में दिन रात व्यवस्था बनाने की चिंता रहती थी। कोरोना सीधा असर करता है फेंफड़ों पर। ऐसी बीमारी से लड़ना है। एक लहर से राहत मिली तो दूसरी आ गई। मेरी कोशिश होती थी मरीजों से बात कर लूं। उनसे कहता था, हिम्मत मत हारना।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कई अपने चले गए, कसर कोई नहीं छोड़ी, लेकिन सफल नहीं हो पाए। मैं आपसे अपील कर रहा हूं, अभी भी सावधान रहना। रोज 75 से 80 हजार टेस्ट करा रहा हूं। इसमें आप सभी का सहयोग चाहिए। मास्क अभी भी जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उत्सव भी संयम से मनाना है, मैं कसर नहीं छोड़ूंगा आप भी ना छोड़ें। मैं भी कसर नहीं छोड़ूंगा आप भी ना छोड़ें। हर जगह व्यवस्था खड़ी कर दी है। आईसीयू बेड,ऑक्सीजन बेड सभी व्यवस्था, यहां 50 बिस्तर का अस्प्ताल बनेगा, इसका आज भूमिपूजन हो गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बुधनी में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। ये जिंदगी का डोज है। एक डोज के बाद दूसरा भी लगवाना है। प्रधानमंत्री  जी को भी धन्यवाद। कोरोना से बचने का टीकाकरण सबसे प्रभावी उपाय है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमने बुधनी ब्लॉक में बहनों के 800 समूह बनाए हैं। 80 समूह को एक करोड़  60 लाख दिलवाए, धीरे-धीरे सभी 800 समूहों को पैसा दिया जाएगा, ताकि उनका कार्य शुरू हो सके। महिला स्व-सहायता समूहों का काम चले, उनकी आमदानी बढ़े इसकी कोशिश। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहरों का विकास, गांव का विकास, बुधनी में फूड प्रोसेसिंग का कारखाना स्वीकृति हो रहा है। उसमें खेती से संबंधित चीजें, किसानों का उत्पाद यहीं प्रोसिस हो जाएगा, कोशिश हर दिशा में जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post