कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण | Covid 19 tikakaran satro ka kiya gaya akasmik nirikshan

कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

पन्ना - कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा है। टीकाकरण कार्य की सफलता के लिये कलेक्टर श्री मिश्र के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0एस0 पाण्डेय द्वारा देेवेन्द्रनगर एवं गुनौर क्षेत्र के टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया गया। इनमें पन्ना के अंतर्गत देवेन्द्रनगर सी0एच0सी0, ग्राम बिरवाही, खपतः ककरहटी, देवरीगढी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार गुनौर विकास खण्ड अंतर्गत हाई सेकेन्ड्री स्कूल गुनौर माध्यमिक शाला सुंगरहा में आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन सत्रों का जिला स्तरीय दल द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डॉ पाण्डेय द्वारा कोविड वैक्सीन सत्र स्थल पर निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करने सभी लॉजिस्टिक एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता क निरीक्षण किया गया तथा कोविड वैक्सीनेशन का कार्य संतोषजनक पाया गया। निरीक्षण के दौरान 60 से 70 प्रतिशत हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाया जाना पाया गया है। जिसको देखते हुए समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से द्वितीय डोज वाले हितग्राहियों को प्रेरित करने एवं द्वितीय डोज लगवाये जाने के निर्देश दिये गये। भ्रमण के दौरान डॉ0 पाण्डेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से अपने स्वयं क साथ-साथ अपने परिवार एवं सामुदाय के बचाव एवं नियंत्रण हेतु कोविड वैक्सीन के दोनों डोज का लगाया जाना आवश्यक है। जिसको देखते हुये ऐसे समस्त हितग्राही जिनके द्वारा प्रथम डोज लगवा ली गई है वह अनिवार्य रूप से दूसरी डोज लगवाकर टीकाकरण पूर्ण करावें। भ्रमण के दौरान विकासखण्ड स्तर डॉ0 अभिषेक जैन बीएमओ देवेन्द्रनगर, डॉ0 आशीष तिवारी बीएमओ अमानगंज तथा जिला स्तरीय दल में श्री राजेश तिवारी, स्टोर कीपर, श्री दीपक सिंह राजपूत डीसीएम पन्ना उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News