आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान | Atmanirbhar MP ke roadmap anusar swasthya ke shetr main nirdharit kiye gaye lakshyo

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

सिवनी - मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रालय में आत्म निर्भर के अंतर्गत गठित लोक स्वास्थ्य समूह के प्रस्तुतिकरण में स्वास्थ्य,आयुष एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि - आत्म निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप अनुसार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निर्धारित किये गये लक्ष्यों को समय-सीमा में पूरा किया जाये। स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे आम नागरिक योजनाओं से अवगत होकर लाभ ले सके।  बैठक में जानकारी दी गई कि आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं नामांकन के लिए ऑन लाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में अभी तक कुल 2 करोड़ 53 लाख आयुष्मान कार्ड सत्यापित किए गए हैं।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिन नर्सिंग सेन्टर्स संचालकों द्वारा मानव सेवा छोड़ अपने सेन्टर्स को धन उगाही का केन्द्र बना लिया गया है, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज करें। प्रदेश में हर जरूरतमंद को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post