मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारम्भ | Matr vandana saptah ka hua shubharambh

मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

मातृ वंदना सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

छतरपुर - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत बुधवार को मातृ शक्ति, राष्ट्र शक्ति की थीम पर आधारित जिला स्तरीय मातृ वंदना सप्ताह का शुभारम्भ शहर के एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ने बच्चों के विकास और माताओं के पोषण विषय पर विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के योगदान के बारे में चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जीतेन्द्र गुप्ता ने पोषण की आवश्यकता और जागरूकता तथा परियोजना अधिकारी मंजू जैन ने पोषण वाटिका के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान पोषण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में दीप्ति कुशवाहा, संरक्षण अधिकारी अनिल तिवारी, लेखापाल मनोज साहू सहित पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post