ग्राम पलासी में कार्यक्रम आयोजित कर "फिटनेस का डोज:आधा घंटा रोज" का लिया संकल्प | Gram palasia main karyakram ayojit ka fitness ka doze adha ghanta roz

ग्राम पलासी में कार्यक्रम आयोजित कर "फिटनेस का डोज:आधा घंटा रोज" का लिया संकल्प

ग्राम पलासी में कार्यक्रम आयोजित कर "फिटनेस का डोज:आधा घंटा रोज" का लिया संकल्प

देवास - कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में देवास जिले के चिन्हित 75 ग्रामों में ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत ‘’फिट इंडिया फ्रीडम रन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया किया जा रहा है। ‘’आजादी का अमृत महोत्सव’’ अंतर्गत आज नेहरू युवा केंद्र देवास द्वारा बागली विकासखंड के ग्राम पलासी में कार्यक्रम आयोजित कर "फिटनेस का डोज:आधा घंटा रोज" का संकल्प लिया गया।  नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक अरविन्द श्रीधर ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन(भारत सरकार) देवास द्वारा ‘’स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम श्रृंखला के तहत ‘’फिट इंडिया फ्रीडम रन’’ का आयोजन किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला का शुभारंभ 12 मार्च 2021 को माननीय प्रधानमंत्री ने किया था। प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ समारोह के दौरान व्यक्त की गई भावनाओं के अनुरूप "इंडिया फ्रीडम रन 2.0" का आयोजन किया जा रहा है। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का उद्देश्य लोगों को अपने दैनिक जीवन में दौड़ने और खेल जैसी फिटनेस गतिविधियों को अपनाने और मोटापे, आलस्य, तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपने जीवन में रोजाना कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया जाएगा "फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज"।

Post a Comment

Previous Post Next Post