महिलाओ को मिलेगा उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन | Mahilao ko milega ujjwala yojna antargat nihshulk gas connection

महिलाओ को मिलेगा उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन

महिलाओ को मिलेगा उज्जवला योजना अंतर्गत निःशुल्क गैस कनेक्शन

सिंगरौली - कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 अंतर्गत हितग्राहियो को निःशुल्क गैश कनेक्शन दिया जाना है। इस योजना अंतर्गत सिंगरौली जिले मे 52 हजार हितग्राही महिलाओ को गैस कनेक्शन प्रदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने जिले के समस्त 18 गैश एजेन्सियो के संचालको की बैठक आयोजित कर पात्र हितग्राहियो के केवाईसी फार्म शीघ्र भरवाने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि हितग्राहियो के के.वाई.सी के लिए समंग्र आईडी एवं उन परिवारो की सूची जिन्हे पूर्व मे गैस कनेक्शन मिल चुका है जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो द्वारा उपलंब्ध कराई जायेगी। यह कार्य पूरी तत्परता के साथ समय सीमा मे करना है। जिले के सभी पात्र हितग्राहियो को 18 सितम्बर तक अधिक से अधिक गैस कनेक्शन प्रदान किया जाये। कलेक्टर ने सभी गैस एजेन्सियो के संचालको को निर्देश दिये है कि इस योजना मे वितरण के लिए जरूरी सिलेन्डर एवं आवश्यक उपकरण अपनी कंम्पनियो से शीघ्र प्राप्त कर ले इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2.0 के तहत ऐसी वयस्क महिला गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए पात्र होगी जो गरीब परिवार की हो और जिनके गृहस्थी मे किसी प्रकार का गैस कनेक्शन स्थापित नही है।

उन्होने कहा कि योजना मे नवीन गैस कनेक्शन जारी किये जाने वाले समस्त पात्र हितग्राहियो को डिपाजिट फ्री कनेक्शन के साथ साथ प्रथम रिफिल एवं गैस स्टोब निःशुल्क प्रदान किये जायेगे इस योजना मे एसईसीसी 2011 की सूची मे शामिल महिला पात्र होगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जन जाति, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही, अन्त्योदय अन्न योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी से संबंधित महिला पात्र होगी। इसके लिए पात्र श्रेणी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होने कहा कि यदि आवेदक महिला इन श्रेणियो मे नही आती है तो और गरीब परिवार से है तो उसे इस योजना का हितग्राही होने के दावे के रूप मे 14 विंदुओ का घोषणा पंत्र प्रस्तुत करना होगा। इस योजना के लाभ के लिए हितग्राही को के.वाई.सी फार्म, पहचान प्रमाण पंत्र, निवास प्रमाण पंत्र, आधार नम्बर, परिवार के समस्त वयस्क सदस्यो का आधार नम्बर, बैंक खाते का विवरण, राशन कार्ड या समंग्र आईडी प्रस्तत करना होगा।

Post a Comment

0 Comments