कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना क्षेत्र के ग्राम सरवन में मांगलिक भवन का निरीक्षण किया
घटिया निर्माण के प्रति नाराजगी व्यक्त की
रतलाम - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सैलाना क्षेत्र के ग्राम सरवन में मांगलिक भवन का निरीक्षण करते हुए घटिया निर्माण के प्रति नाराजगी व्यक्त की। संबंधित सब इंजीनियर के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए, उनके विरुद्ध विभागीय जांच की जाएगी। जनपद पंचायत सीईओ के प्रति भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य क्यों नहीं देखते हो। आंगनवाड़ी पहुंचकर बच्चों से बात की, बच्चों के खराब स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त की, महिला बाल विकास विभाग को ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया। आंगनवाड़ी भवन के घटिया निर्माण पर भी सख्त नाराजगी- बोले अपने घर में जैसी गुणवत्ता रखते हैं वैसी गुणवत्ता यहां क्यों नहीं रखी गई।
0 Comments