माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही | Mafiyao ke viruddh jari abhiyan ke tahat ujjain police prashasan

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

  *थाना महाकाल क्षेत्र के 05 गुंडे/बदमाशों के अवैध अतिक्रमण को किया ध्वस्त*।  

*पुलिस / प्रशासन व नगर निगम की एक और प्रशंसनीय कार्यवाही*।

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

उज्जैन (रोशन पंकज) - उज्जैन कलेक्टर महोदय *श्री आशीष सिंह* व पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में एडीएम महोदय *श्री जितेन्द्र चौहान* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* , नगर पुलिस अधीक्षक *सुश्री पल्लवी शुक्ला* के मार्गदर्शन में महाकाल थाना प्रभारी *श्री मुनेंद्र गौतम* के नेतृत्व में पुलिस बल, नगरनिगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में माफिया अभियान के अंतर्गत थाना महाकाल क्षेत्र में पांच बदमाशो द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.09.2021 को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।

माफियाओ के विरूद्ध जारी अभियान के तहत उज्जैन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही

*गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकार्ड*  :- 

गुंडा/बदमाश पर उज्जैन शहर के कई थानो में विभिन्न धाराओ के अपराध पंजीबद्ध है -

पहला गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – बलात्कार, छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलोच, 25 आर्म्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस अधिनियम लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन, गृह अतिचार जैसी गंभीर धाराओं में *38 अपराध* पंजीबद्ध है, व आरोपी के विरुद्ध 04 बार रासुका की कार्यवाही, व समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जा चुकी है। 

दूसरे गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – डकैती की योजना, अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़, 25 आर्म्स एक्ट, मारपीट, गाली गलौज, लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन,प्राणघातक हमला, आबकारी अधिनियम जैसी गंभीर धाराओं में *25 अपराध* पंजीबद्ध है।


 तीसरा गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड – मारपीट, गाली गलोच, 25 आर्म्स एक्ट, 13 जुआ एक्ट लूट, लूट का प्रयास, गृह भेदन जैसी गंभीर धाराओं में *19 अपराध* पंजीबद्ध है।


 चौथे गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड - चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास,बलात्कार, गृह अतिचार जैसी गंभीर धाराओं में *10 अपराध* पंजीबद्ध है।


 पांचवें गुंडा/बदमाश का अपराधिक रिकॉर्ड - मारपीट, गाली-गलौज, हत्या का प्रयास, बलात्कार, 25 आर्म्स एक्ट,  जैसी धाराओं में *08 अपराध* पंजीबद्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News