लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बदला है नज़रिया | Ladli laxmi yojna ne bafla hai nazariya

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बदला है नज़रिया

अब पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है स्नेहा

लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बदला है नज़रिया

होशंगाबाद - राज्य सरकार द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है। योजना से लाभान्वित हो प्रदेश की बालिकाएं अपने सुनहरे और सुरक्षित भविष्य के निर्माण की ओर आगे बढ़ रहीं हैं। ऐसी ही बालिका हैं होशंगाबाद जिले के तहसील इटारसी ग्राम बोरतलाई के शीतलदास चौरे की पुत्री स्नेहा चौरे । स्नेहा योजना का लाभ लेकर अच्छे से अपनी शिक्षा पूरी कर रही हैं। वे आगे पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वर्तमान में स्नेहा कक्षा 11 वी में पढ़ाई कर रही हैं। योजना के तहत स्नेहा का कक्षा 5वीं पास के बाद छात्रवृत्ति फार्म भरा गया। जिसके बाद उन्हें कक्षा 6वीं में 2000 रुपये व कक्षा 9वीं में 4000 रुपए की राशि प्रदान की गई। स्नेहा मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी है। स्नेहा ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि मिलने से मुझे पढ़ाई की सामग्री जैसे किताबे,कॉपी, प्रोजेक्ट वर्क हेतु सहायता प्राप्त हुयी, जिससे वह अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण हो पाई । स्नेहा के द्वारा बताया गया कि वह आगे जाकर पुलिस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। स्नेहा ने अपने सुरक्षित भविष्य के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित लाड़ली लक्ष्मी योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिले के ग्रामीण परियोजना होशंगाबाद अंतर्गत परियोजना अधिकारी श्री प्रमोद गौर एवं पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा चौरे योजना के क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहें हैं। श्री प्रमोद गौर द्वारा विगत वर्ष प्राप्त लक्ष्य अनुसार लाडली लक्ष्मी योजना में सतत् कार्य कर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण कर शाला प्रवेशी बालिकाओं को अलग-अलग कक्षाओं में छात्रवृत्ति का लाभ विभाग द्वारा दिलाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News