जिले में खोला जाएगा नर्सिंग कॉलेज | Jile main khola jaega nursing college

जिले में खोला जाएगा नर्सिंग कॉलेज

जिले में खोला जाएगा नर्सिंग कॉलेज

डिंडौरी - केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते   ने कहा अब जल्द ही डिंडौरी जिले में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा। जिससे जिले की शिक्षा स्तर को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने कोविड-19 से निपटने अभूतपूर्व पहल की है। गरीब परिवारों को ध्यान में रखते हुए अन्न उत्सव योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र परिवार को मुफ्त अनाज का वितरण भी किया जा रहा है। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में दो ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विस्तार होगा और लोगों को ईलाज के लिए जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने मंगलवार को शहपुरा में 2 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का भूमि पूजन किया। उन्होंने शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण वर्ग के स्वंय सेवकों को भी संबोधित किया। इसके पश्चात केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मालपुर में नर्मदा नदी के तट पर घाट निर्माण का उद्घाटन किया। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते आयोजित भूमिपूजन एवं उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहपुरा विधायक श्री भूपेन्द्र मरावी, कलेक्टर श्री रत्नाकर झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नरेंद्र राजपूत, श्री सुशील राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News