डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न | District crises managment samiti ki bethak sampann

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न

डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक संपन्न

सागर - मध्य प्रदेश के सभी कॉलेज कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए खोले जाएंगे। उक्त जानकारी सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में दिये। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया, श्री शैलेश केशरवानी, श्री सुधीर यादव, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री भानु राणा, श्री सौरभ जैन, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले , सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध, सिविल सर्जन डॉ ज्योति चौहान, डॉ अमर जैन सहित क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्य एवं अधिकारी मौजूद थे। डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया कि, 15 सितंबर से प्रारंभ हो रहै कालेजों में वैक्सीनेशन का प्रथम डोज लगने वाले छात्र-छात्राओं को ही प्रवेश दिया जाए। इसके लिए समस्त छात्र छात्राएं प्रथम डोज का सर्टिफिकेट साथ लाएं। समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि, प्रतिदिन कालेज को सैनिटाइज कराया जाए। साथ ही समस्त कोविड गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाए। आवश्यकता पड़े तो कॉलेज में भी वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा और वैक्सीनेशन से छूटे छत्र छात्राओं का वैक्सीनेशन कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News