कृभको द्वारा गरीब महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित | Krabhko dvara garib mahilao ko nishulk silai machine vitrit

कृभको द्वारा गरीब महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

कृभको द्वारा गरीब महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

धार - कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार द्वारा आज दिनांक 14 सितंबर 2021 को भारत का @75 अमृत महाउत्सव ,स्वच्छता पखवाड़ा एवम अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत , हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम डेहरीउपडी जिला धार (म.प्र.) में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम एवं आयवर्द्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री ज्ञान सिंह जी मोहनिया (उपसंचालक ,किसान कल्याण एवं कृषि विकास धार), विशेष अतिथि के रूप श्री महेश जी त्रिवेदी (पूर्व मण्डल प्रबंधक विपणन संघ इंदौर),एवं श्री मान जे. पी. सिंह (उप महाप्रबंधक ,कृभको भोपाल ) कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बन्ने सिंह चौहान (एडवोकेट धार) रहे ,इस अवसर पर श्री मति स्वाति रॉय (जिला विपणन अधिकारी ), श्री रणजीत सिंह जी राठौड़ ( वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक कृभको, इंदौर) , श्री रॉय सिंह मौर्य (शाखा प्रबंधक ), नारायण सिंह पंवार (समिति अध्यक्ष) ,कुंदन गुर्जर (क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको ,इंदौर)उपस्थित रहे।

कृभको द्वारा गरीब महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

श्री आर.एस. राठौर सर द्वार सभा को संबोधित करते हुए कृभको की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने की बात कही।

श्री जे .पी. सिंह सर द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी किसान बंधुओ को डी. ए. पी. एवं तरल जैव उर्वरक के परीक्षण की सरल विधियों के बारे में बात करते हुए जैविक खेती करने की सलाह दी एवं सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी।

कृभको द्वारा गरीब महिलाओ को निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कृभको के तरल जैव उर्वरक एवं सिटी कम्पोस्ट की तारीफ करते ग्रामीण उत्थान के इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर कृभको की प्रसंशा की।

आयवर्द्धि कार्यक्रम अंतर्गत गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न सहकारी  एवं सामाजिक संस्था को  डस्टबीन वितरित किये गए।

कार्यक्रम का संचालन एवं अंत मे सभी का आभार विनोद धाकड़  (क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको धार ) द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News