केसूर व अंचल में तेजादशमी मनाई गई | Kesur va anchal main tejadashmi manai gai

केसूर व अंचल में तेजादशमी मनाई गई 

मन्ना धारियों ने अपनी मन्नत के निशान चढ़ाएं                

सर्पदंश वाले की ताती काटी गई

केसूर (नितेश परमार) - केसूर सहित अंचल में आज तेजादशमी  से मनाई ग यी  इस अवसर पर आराधकों द्वारा दैनिक कामकाज बंद रख दिनभर आराधना की गयी  । गांव  के  तेजाजी मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया । तेजाजी मंदिर  पर रात्रि जागरण  भी हुआ।  थानको पर तेजाजी के अंश द्वारा सर्प दंश से पीड़ित लोगों की तांती (धागा) काटी गई।

मन्नत धारियों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर बच्चों को फलों से तोला  और निशान बनाने वाले लोग भी निशान को लेकर मंदिर में पहुंचे।

Post a Comment

Previous Post Next Post