नेशनल हाइवे (547) छिंदवाड़ा से नागपुर की दुर्दशा | National highway 547 chhindwara se nagpur ki durdasha

नेशनल हाइवे (547) छिंदवाड़ा से नागपुर की दुर्दशा

नेशनल हाइवे (547) छिंदवाड़ा से नागपुर की दुर्दशा

बोरगांव (चेतन साहू) - रामाकोना से लगा गहरा नाला जो अक्सर थोड़ी सी बारिश होने पर बंद पड़ जाता है उसकी दुर्दशा हुई बद-से-बत्तर।

गहरा-नाला पुलिया पर पड़ गये दो फिट गहरे गड्ढे

बड़े हादसे को दे रहे न्यौता दिग्गज नेताओं का आना-जाना है बावजूद इसके इस समस्या का निराकरण हो रहा है।

सिल्लेवानी घाटी स्तिथ अंधे मोड़ पर ढहने लगा रोड! गत वर्ष ही हुआ था इस जगह सुधार

रामाकोना के कुड्डम पर स्तिथ रेलवे अंडरक्रॉसिंग फ्लाइओवर पर पड़े अनगिनत गहरे गड्ढे।

छिंदवाड़ा जिले व जिले की जनता के लिये बन रहा यह दुर्भाग्य का विषय।

Post a Comment

0 Comments