केसूर मैं हुई शांति समिति की बैठक, लिए अनेक निर्णय
केसूर (अनिल परमार) - कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन कर इस वर्ष भगवान गणेश की स्थापना करना होगी ना अधिक भीड़ कर सकते हैं, और ना ही आरती में अधिक लोग शामिल हो सकेंगे वही जुलूस आदि पर प्रतिबंध रहेगा यह बात एसडीएम भूपेंद्र रावत ने केसूर ग्राम पंचायत प्रांगण में शांति समिति की बैठक के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि मूर्ति की ऊंचाई भी अधिक नहीं रख सकते।
सादलपुर थाना टीआई विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि शासन की गाइडलाइन का पालन कर शांति के साथ पर्व मनाए उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना की बीमारी खत्म नहीं हुई है हम सतर्कता बरतें इस दौरान टीआई विश्वदीप सिंह परिहार, तहसीलदार भास्कर गाचले ,सरपंच प्रतिनिधि दिनेश खत्री मोहनसिंह राजावत, जसवंत सिंह शेखावत, इस्माइल पठान सदर ,इजराइल हवलदार पूर्व सदर, अभीबनूर शेख खजांची , जमीन पठान, शहजाद हवलदार, राकेश पवार, राहुल अग्रवाल, कैलाश राठौड़, चेतन कामदार, पिंटू पटेल ,दीपक राठौड़ सहित अनेक लोग मौजूद थे.,
0 Comments