गणेश उत्सव् आरती समिति मे भाजपा जिला अध्यक्ष का आगमन
शाजापुर (मनोज हांडे) - द्वारकापुरी कॉलोनी में द्वारिका गणेश उत्सव समिति में गणेश जी की आरती में एक छोटे से आग्रह पर भाजप जना , अध्यक्ष आदरणीय अंबाराम.जी कराड़ा ने आकर मान बढ़ाया जहां उनका और उनकी टीम का सम्मान करने का जो अवसर द्वारिका पूरी गणेश उत्सव समिति के द्वारा मुझे दिया जिसके लिए द्वारिका पूरी गणेश उत्सव समिति का बहुत बहुत आभार इस अवसर कॉलोनी वासियों को माननीय अध्याय जी ने लाइट के लिए आश्वस्त किया ओर उन्होंने कहा कि जल्द ही द्वारिका पुरी में लाइट की समस्या का निराकरण।
Tags
Shajapur