जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न जिले में ‘‘पर्यटन स्वच्छता पखवाड़े‘‘ का आयोजन | Jila puratatv paryatan evam sankrati parishad ki bethak sampann

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न  जिले में ‘‘पर्यटन स्वच्छता पखवाड़े‘‘ का आयोजन

जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न  जिले में ‘‘पर्यटन स्वच्छता पखवाड़े‘‘ का आयोजन

बुरहानपुर - जिले में आयोजित हेरीटेज वॉक के तहत संबंधित विभाग को सौंपे गये कार्यो के संबंध में डीएटीसीसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग ने चिन्हित पर्यटन स्मारकों पर आसानी से पहुंच मार्ग बनाने के लिए तैयार किये गये स्टीमेट से अवगत कराया। बैठक में अतिक्रमण संबंधित कार्यो के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले से की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली एवं अन्य कार्यवाहियां शीघ्र-अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये। जैनाबाद सराय में शेष रहे अतिक्रमण को तीन दिवस में हटाने हेतु निर्देशित किया गया। सौंपे गये कार्य दायित्वों के संबंध में कलेक्टर ने संबंधित विभाग प्रमुखों को कार्यो के उपरांत पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने ऐतिहासिक जिले बुरहानपुर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास की दौड़ में ‘‘झांझर के तालाब‘‘ एवं ‘‘आसिर मिड वे ट्रीट‘‘ हेतु निर्धारित शर्तो के साथ टेण्डर जारी करने एवं कुण्डी भण्डारे में कैंटिन संचालन हेतु नगर निगम आयुक्त को टेण्डर जारी करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में होम स्टे पंजीयन कराने के लिए लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने का आग्रह किया गया। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2021 की अवधि के दौरान ‘‘पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ आयोजित किया जाना है। इस हेतु संबंधित विभाग एवं डीएटीसीसी के सदस्यों द्वारा कार्ययोजना तैयार कर विभिन्न गतिविधियां निर्देशानुसार क्रियान्वित की जायेगी। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री प्रखर सिंह, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले सहित संबंधित अधिकारीगण व डीएटीसीसी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post