नरेन नदी के पुर्नजीवन अंतर्गंत चयनित कार्यो को मिशन मोड में पूर्ण करें | Naren nadi ke purnjivan antargat chaynit karyo ko mission mode

नरेन नदी के पुर्नजीवन अंतर्गंत चयनित कार्यो को मिशन मोड में पूर्ण करें

नरेन नदी के पुर्नजीवन अंतर्गंत चयनित कार्यो को मिशन मोड में पूर्ण करें

सागर - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने नदी पुर्नजीवन के अंतर्गंत जनपद पंचायत बीना, खुरई एवं मालथौन के ग्राम रोजगार सहायक, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों की बैठक में चयनित कार्यो की समीक्षा की। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि, इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्वेश्य है कि सूख रही नदी के तल से भूजल का स्तर ऊपर बनाए रखना, इसके लिये नदी के कैचमेन्ट व कछार में जल संरक्षण और भूजल संवर्धन के कार्य व्यापक पैमाने पर सघनता से करने होंगे, जिससे भूजल का स्तर नदी तल से ऊपर होकर बेस फ्लो के रूप में नदी में प्रवाहित हो और नदी पुर्नजीवित हो सके। बैठक में प्रभारी अधिकारी द्वारा बताया गया कि, नरेन नदी की लंबाई 120 किमी. है। नदी पुर्नजीवन कार्यक्रम अंतर्गंत 3210 कार्य लिये गये है, जिनमें से 1432 कार्य पूर्ण हो चुके है और 1778 कार्य प्रगतिरत है। सीईओ जिला पंचायत द्वारा धीमीगति से कार्य करने के लिये ग्राम पंचायतां के जीआरएस का वेतन रोका। साथ ही निर्देशित किया कि, आगामी एक सप्ताह में यदि प्रगति नहीं आती तो संबंधित सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों के विरूद्व कार्यवाही की जावेगी। बैठक में जनपद पंचायत बीना के ग्राम चमारी में निर्मित स्टापडेम निर्माण से 3 किमी. तक पानी का भराव होना बताया जिस पर डॉ. गढ़पाले द्वारा संबंधित उपयंत्री एवं जीआरएस की प्रशंसा की। बैठक में ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री, सहायक यंत्री सहित जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments