जिला जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न | Jila jal jivan mission ki bethak sampann

जिला जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न

जिला जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न

भोपाल - बैठक में जिले के विधान सभा क्षेत्र हुजूर के अंतर्गत 3 बांधों को सतही पेयजल स्त्रोत पर आधारित 132 ग्रामों की समूह नलजल प्रदाय योजना की सी.पी.आर. एवं डी.पी.आर. तैयार करने हेतु आमंत्रित निविदा राशि रूपए 45.10 लाख का अनुमोदन किया गया। घोडा पछाड बांध पर 23 ग्राम, हलाली बांध पर 34 ग्राम और केरवां बांध पर 72 ग्राम इस योजना में शामिल किए गए हैं।  कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने सर्वसम्मति से तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने गत बैठक में 134 योजनाओं में राशि रूपए 72 करोड़ 50 लाख के अनुमोदन उपरांत 157 ग्रामों की रेट्रोफिटिंग/ नवीन योजनाएँ अनुमानित लागत रूपए 6305.41 लाख का भी बैठक में अनुमोदन किया गया। उक्त कुल 291 नलजल योजनाओं में 46 प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत क्रियान्वयन हेतु आमंत्रित की गई 34 करोड़ 53 लाख 34 हजार की निविदाओं को भी मंजूर किया गया। नलजल योजनाओं में जल जीवन मिशन के कार्यो के लिये जल समिति का बैंक में खाता खोलना एवं ग्रामवासियों से पैसा जमा कराना तथा अन्य वित्तीय सहायता प्राप्त करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। समिति द्वारा दो खाते खोले जायेंगें। एक खाते में परियोजना का अंशदान एवं दूसरे खाते में संचालन व रख रखाव का अंशदान जमा करना होगा। उन्होंने बैंक का नाम, खाता कमांक, सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों के अंतर्गत विकासखण्ड फंदा एवं बैरसिया की शासकीय शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में नलजल के माध्यम से पेयजल व्यवस्था हेतु प्रस्तावित योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त करने एवं प्रशासकीय स्वीकृति की प्रत्याशा में निविदा आमंत्रण की स्थिति प्रस्तुत की गई है।  शासकीय शाला कुल संख्या 643, प्रति योजना लागत रूपए 2.34 लाख है। इन योजनाओं की लागत क्रमश: रूपए 1504.62 लाख, आमंत्रित निविदाओं की लागत रूपए 1331.01 लाख, शासकीय आंगवाड़ी केन्द्र, कुल संख्या 535, प्रति योजना लागत रूपए 1.83 लाख है। प्रस्तावित योजनाओं की लागत रूपए 979.05 लाख, आमंत्रित निविदाओं की लागत रूपए 700.85 लाख अनुमोदित की गई। 

बैठक में 643 शालाओं में नल-जल योजना के लिए 13 करोड़ 31 लाख तथा 535 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए 7 करोड़ 85 लाख की निविदाएं भी अनुमोदित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News