कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये | Corona ka tika lagwane ke prati jan jagrukta

कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये

कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये

जबलपुर - श्री शर्मा आज कलेक्टर कार्यालय से वर्चुअल बैठक के जरिये वैक्सीनेशन तथा डेंगू-मलेरिया के उन्मूलन के लिए किये जा रहे उपायों एवं घर-घर सर्वे के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर ने बैठक में वैक्सीनेशन के कार्य से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों से कोरोना का टीका लगवाने के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के प्रयासों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक पहली डोज नहीं लगवाई है उनसे व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें उन्होंने टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए भी ड्यू लिस्ट के अनुसार पात्र व्यक्तियों से मैदानी अमले के जरिये संपर्क करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।  कलेक्टर ने वर्चुअल बैठक में डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए किये जा रहे उपायों की समीक्षा करते हुए उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने तथा घर-घर सर्वे कर लार्वा विनिष्टीकरण एवं दवाओं का छिड़काव करने के निर्देश दिये हैं जहां इनका अपेक्षाकृत फैलाव ज्यादा है। श्री शर्मा ने बैठक में डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपायों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया और इसके लिए प्रचार-प्रसार के कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि डेंगू और मलेरिया के उन्मूलन के लिए घर-घर किये जा रहे सर्वे की वास्तविकता जानने अपने कार्यालय के कर्मचारियों तथा कार्यालय आने वाले नागरिकों से फीडबैक लें।  कलेक्टर ने बैठक में अस्पतालों में डेंगू के मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने की हिदायत भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। वर्चुअल बैठक में सीईओ जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, सभी एसडीएम, सीएमएचओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के सीईओ, शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सभी नगरीय निकायों के अधिकारी जुड़े थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News