जनसुवाई के दौरान कई आवेदन पंत्रो का कराया गया निराकरण
सिंगरौली - कलेक्ट्रेट कार्यालय मे अपर कलेक्टर श्री डीपी बर्मन के अध्यक्षता मे कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुये जन सुनवाई आयोजित हुई। जिले के विभिन्न अंचलो से आये हुये 245 लोगो ने अपने समस्याओ से अपर कलेक्टर अवगत कराया। जिस पर अपर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदन पंत्रो पर गंभीरता विचार करते हुये जन सुनवाई मे उपस्थित अधिकारियो को आवेदन पंत्रो का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये साथ ही ऐसे आवेदन जो स्थल निरीक्षण पश्चात निराकरण करने से संबंधित थे उन्हे निर्धारित समय सीमा के अंदर स्थल निरीक्षण कर निराकरण किये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिया गया। आज की जन सुनवाई मे विद्युत बिल अधिक आने सहित कम्पनियो मे रोजगार दिलाने से संबधित प्राप्त हुये जन सुनवाई के दौरान SDM सिंगरौली ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर विकास सिंह ,बी.पी पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा,सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।