नशा मुक्ति केन्द्र ’’संकल्प फाउंडेशन‘‘ पर विधिक जागरूकता शिविर
श्योपुर - प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मा. श्री प्रदीप मित्तल के मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री पवन कुमार बांदिल, एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कु0 विभूति तिवारी द्वारा नशा मुक्ति केन्द्र ’’संकल्प फाउंडेशन‘‘ में निवासरत नशे से पीड़ित व्यक्तियों के मध्य विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नालसा की स्कीम नशा पीडितों के लिए विधिक सेवा योजना, नशा उन्मूलन हेतु विधिक सेवा योजना एवं निःशुल्क विधिक सहायता योजना एवं 11 सितंबर 2021 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के महत्वता के बारे में बताया गया। साथ ही वहां रह रहे नशे से पीड़ित व्यक्तियों से उनके स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। साथ ही उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए संकल्प दिलाया। जिससे वे लोग भी अन्य सामान्य नागरिकों की तरह खुशहाल जीवनयापन कर सकें।